भिलाई। नगर निगम भिलाई के नवनिर्वाचित युवा पार्षद व पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर ने ज मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। नगर निगम भिलाई में आयोजित पद भर ग्रहण के अवसर पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पदभार ग्रहण किया गया। इस मौके पर विधायक देवेन्द्र यादव व निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मौजूद रहे। उपस्थित पार्षदों व अन्य सदस्यों ने एकांश बछोर का पुष्प गुच्छ एवं गुलदस्ता भेंटकर भावभीना स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र यादव ने एकांश बछोर का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनका आत्म विश्वास बढ़ते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करना है। भिलाई की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित हो कर काम करना है,और वे सब उनके साथ है। विकास के हर कदम में वे उनका सहयोग और मार्गदर्शन करेंगे।
महापौर नीरज पाल ने भी गुलदस्ता भेंट कर एकांश बंछोर का स्वागत किया और एकांश बंछोर को पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बधाई दी साथ ही कहा कि हम सब मिलजुल कर भिलाई की भलाई के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बछोर ने विधायक और महापौर, भिलाई की जनता और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भिलाई प्रभारी गिरीश देवांगन सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद किया और आभार जताया साथ ही आगे उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भिलाई के हित और विकास के लिए काम करेंगे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सभापति गिरवर बंटी साहू जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, एमआईसी मेंबर्स व सीनियर पार्षद लक्ष्मी पति राजू, संदीप निरंकारी,आदि उपस्थित रहे।





