भिलाई। मतगणना के बाद नगर पालिक निगम भिलाई की तस्वीर भी साफ हो चुकी है। भिलाई नगर में भी कांग्रेस पार्टी बहुमत की ओर बढ़ गई है। इस बीच वार्ड क्रमांक 59 से कांग्रेस प्रत्याशी एकांश बंछोर की जीत सबसे चर्चा में है इस युवा प्रत्याशी ने वार्ड 59 सेक्टर 5 से दो बार के विजेता पार्षद शिव प्रकाश शिबु को 16 सौ से अधिक मतों से हरा दिया।
बता दें इस सीट से एकांश बंछोर को अंतिम समय में टिकट दिया गया था एकांश बंछोर विधायक प्रतिनिधि रहे हैं और इस सीट पर विधायक देवेंद्र यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी। इस सीट से एकांश बंछोर ने 1669 मतों से शिव प्रकाश शिबु को हराते हुए रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल कर विधायक देवेंद्र यादव के को विश्वास को और मजबूत कर दिया। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि संभवत भिलाई निगम में महापौर की रेस में एकांश बंछोर और भी शामिल हो सकते हैं।




