रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 10 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतनी संख्या में स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। फिलहाल इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही ये जिन-जिन के संपर्क में आए थे, उन सभी का डिटेल निकालकर कोरोना की जांच की जा रही है। कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर ने पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
कोरोना की चपेट में आने वाले सभी 10 स्टाफ माइक्रोबायलॉजी के हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एक डॉक्टर भी संक्रमित हैं। इन सभी को कोरोना की वैक्सीन भी लग चुकी है। साथ ही इनके संपर्क में आए माइक्रोबायलॉजी के लगभग 25 से ज्यादा स्टाफ की कोरोना की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कॉलेज में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जनियां उड़ाई गई थी।
पार्टी में बाहरी व्यक्ति के शामिल होने का दावा
छात्र स्टाफ सबके सब शामिल हुए थे। मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ के परिचित बाहरी व्यक्ति के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पार्टी के बाद एकाएक सभी स्टाफ बीमार होने लगे। संक्रमित लोगों ने हाल में संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की मांग की है।

त्योहारों से पहले फिर से पसारने लगे पांव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। त्योहारों से पहले राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों ने शासन, प्रशासन से लेकर आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या दो अंकों में है। सबसे ज्यादा बस्तर जिले में है। यहां अभी 20 एक्टिव मजदूर है, जबकि सुकमा में 9 और दंतेवाड़ा में 4 मामले सक्रिय हैं।




