नई दिल्ली (एजेंसी)। हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन Genesis GV60 ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई तकनीक की घोषणा की है, जो कि लोगों को खूब लुभा रही है। दरअसल, कंपनी ने गाड़ी के दरवाजे को खोलने के लिए नया फीचर ‘फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी को जोड़ा है। जिसके तहत अब गाड़ी का दरवाजा आदमी का चेहरा पहचानते ही खुल जाएगा और इसके लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जेनेसिस का कहना है कि नई तकनीक से ग्राहकों को अपनी गाड़ी पर्सनलाइज करने में मदद मिलेगी, जिससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा। कंपनी के अनुसार यह नई तकनीक बेहद ही शानदार है और रिस्टबैंड या पिन कोड दर्ज करने की तुलना में बेहतर सुविधा प्रदान करती है। जेनेसिस ने कहा कि तकनीक जल्द ही अपने वाहन पोर्टफोलियो में अपनी जगह बना लेगी। कंपनी के अनुसार यह गाड़ी साल 2022 की शुरुआत से बाजार में उपलब्ध होगी।
फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए जैसे ही ड्राइवर की पहचान होगी वैसे ही गाड़ी की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले, साइड मिरर और इंफोटेनमेंट की सेटिंग्स खुद-ब-खुद एडजस्ट हो जाएंगी। इस तकनीक में नियर इन्फ्रा-रेड कैमरा का उपयोग किया गया है, जो कि अंधेरे में भी काम करेगा और पहचान कर पता लगा सकेगा कि चेहरा सिस्टम में पहले से रजिस्टर है या नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर घर से निकलते समय आप चाबी भूल भी जाते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि इसे खोलने के लिए आपका चेहरा काफी है।

इसके अलावा, एक नई फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण प्रणाली त्रङ्क60 ड्राइवरों को बायोमेट्रिक स्कैनर का उपयोग करके वाहन शुरू करने की अनुमति देती है। इसका मतलब है कि आप कार के अंदर चाबी छोड़ सकते हैं और सैर करने के लिए बाहर जा सकते हैं। और वापस आने पर केवल अपने चेहरे और फिंगरप्रिंट का उपयोग करके वाहन के दरवाजे को खोल सकते हैं। नई तकनीक की पेशकश कर कंपनी ऑटो सेक्टर में वर्चस्व कायम करना चाहती है। स्मार्ट और किफायती तकनीक के मामले में जीवी 60 भविष्य में कई कंपनियों को पीछे छोड़ सकती है।




