भिलाई। सूर्या टीआई भिलाई में स्टीलसिटी क्वीन 2021 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्टीलसिटी क्वीन, स्टीलसिटी टीन, स्टीलसिटी किड, डांसिंग क्वीन, सिंगिंग क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्टीलसिटी की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में डॉ पूजा झोले को स्टीलसिटी क्वीन 2021 का खिताब मिला। इसी प्रकार स्टीलसिटी टीन 2021- शिवाली भोंसले, डांसिंग क्वीन 2021, मीनाक्षी( एडवोकेट), सिंगिंग क्वीन 2021 कृति बक्शी, शन्नो खान तथा स्टीलसिटी किड 2021 – परिशा रही।
गूंजन्स आयोजन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रैंप वॉक, टैलेंट शो, नृत्य, गायन में ट्विनसिटी की महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सुरेखा चौबे ए एस पी छत्तीसगढ़ पुलिस,कांग्रेस महिला अध्यक्ष तुलसी साहू एवं डॉ मानसी गुलाटी शामिल हुई। कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान महक सैनिटेशन, कृष्णा ग्रैंड सिटी, पारख सुपर बाजार, दुर्ग रिसाली, डॉ बत्रास,एसेंस स्पा,क्रिप्टो इंडिया, गुप्ता कैटरर्स सर्विसेज, आयुष जैन एवं स्वर्णा ब्यूटी पार्लर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के जज रायपुर से अनिता खंडेलवाल एवम पूनम सराफ अर्चना वर्मा दुर्ग से थी। मंच संचालन एंकर शबनम एवं एंकर वसी खान ने किया।
गूंजन्स आयोजन की संचालिका गुंजन चौहान चंदेल एवं नम्रता पराशर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नही है ,बस उन्हें उचित मंच एवं अवसर देने की आवश्यकता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से वही अवसर प्रदान करने का प्रयास है।उन्होंने क्रायक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया। विशेष रूप से सीमा गुप्ता, जुली पारख, अनामिका पटेल, दीप्ति कौर खुराना, नीलू ठाकुर, रानी भुवनेश्वरी, निधि चंद्राकर, श्रुति जैन, निधि आनाते, प्रनोती गजभिये, निहारिका बघेल, रेणुका, संगीता चंदेल, सिंधु चंदेल, अनिता गुप्ता, सुषमा शर्मा, रश्मि सागर, त्रिलोकी साहू, विमला सोनी, रजिया का धन्यवाद किया।
