भिलाई। सावन के आखिरी सोमवार बारिश ने शहर की सड़कों को लबालब कर दिया। लगभग एक घंटे भिलाई में मुसलादार बारिश हुई। बादलों की गडग़ड़ाहट व बिजली की कड़क के साथ तेज बारिश हुई। एक घंटें की बारिश के कारण शहर की सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।
देखें बारिश से लबालब भिलाई शहर की तस्वीरें




