काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तालिबान का खौफ इस कदर छाया हुआ है कि लोग अपनी जान बचाने किसी भी हद तक जा रहे हैं। सोमवार को ऐसे ही काबुल छोड़कर भागने की जल्दी में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी। सोमवार को हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 लोगों की मौत हो गई। यह मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और जानकारी के मुताबिक, लोग इसकी बॉडी पर लटककर यात्रा कर रहे थे।
काबुल शहर के ऊपर उड़ेत प्लेन से गिरते लोगों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक के बाद एक लोग नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि देश छोडऩे के लिए ये लोग मिलिट्री प्लेन के टायरों के बीच में खड़े हो गए थे। काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद जैसे ही प्लेन हवा में पहुंचा, ये लोग एक-एक करके नीचे लगे। शहर के लोगों ने इन्हें गिरते हुए देखा, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।