कांकेर। जिले के कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत बारदेवी में अल सुबह पांच बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकले चार नाबालिगों की कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे से खफा ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान हड़बड़ी में एक बस के नीचे आने से कंडक्टर की भी जान चली गई। इस तरह से पांच लोगों की मौत हो गई। आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसान बारदेवरी निवासी युवक प्रलय देहारी (17) पिता कमलेश देहारी, हितेश नाग (17) पिता हीरसिंह नाग, पुष्पराज नागेश (17) पिता सुदामा नागेश और रोशन राणा (15) पिता गन्नीराणा सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाक पर निकले थे। चारों युवक कोदागांव मोड़ पर एक पुलिया के पास खड़े थे। इस बीच भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
चारों युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत की सूचना गांव में पहुंची ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। बारदेवरी-भानुप्रतापपुर रोड को ग्रामीणों जाम कर दिया और कांकेर-बारदेवरी रोड पर पेड़ काटकर गिर दिया। इसकी सूचना आलाधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हादसे के थोड़ी देर बाद उधर से एक बस निकली। ग्रामीणों के रास्ता बंद को देख वह बस बैक करने लगा। इस दौरान कंडक्टर पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास कर रहा था। शोर-शराबे और हंगामे के बीच चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वहीं कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के बाद आलाधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए। पोस्ट मार्टम के लिए सभी शवों को धनेलीकन्हार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है।





