भिलाई। चार वर्षों से लंबित वेतन समझौते के खिलाफ सेल व्यापी हड़ताल के तहत बोरिया गेट संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बोरिया गेट के पास जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। सुबह 8 से 9 बजे तक एक घंटे के लिए जाम लगाकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियनों द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बीएसपी के ठेका श्रमिक भी शामिल हुए। इस प्रदर्शन में एटक, एचएमएस, सीटू, बीएमएस, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोकतांत्रिक इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 जून को इक्विपमेंट चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जाएगा। वहीं 30 जून को काम बंद करके सभी कर्मचारी प्रदर्शन प्रदर्शन में शामिल होंगे।
संयुक्त यूनियन का कहना है कि सेल प्रबंधन से 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पक्र्स मांग रहे हैं। वहीं कर्मियों के पेंशन में 9 प्रतिशत योगदान प्रबंधन का होना चाहिए। इसके अलावा पिछले दिनों टूल डाउन के दौरान 13 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। उनका सस्पैंशन रद्द करने की मांग है। यूनियन ने बताया कि 9 जुलाई तक अलग-अलग माध्यमों से प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में शमिल ठेका यूनियन का कहना है कि बीएसपी साहित सेल की तमाम इकाइयों में लगभग 60 प्रतिशत कार्य ठेका मजदूरों से लिया जा रहा है। ठेका श्रमिकों को भी जीने योग्य वेतन पाने का अधिकार है। ठेका यूनियन ने कहा कि ठेका श्रमिकों का वेतन भी बढऩा चाहिए।
वेतन समझौते को लेकर बीएसपी कर्मचारियो का फूटा आक्रोश… बोरिया गेट जाम कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी…. 30 जून को काम बंद करने का ऐलान




