नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कैजुअल्टी वार्ड के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से सटे एक स्टोर रूम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल के एक कमरे से आग की लपटें उठते देख एम्स के कुछ कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत आग बुझाने में जुट गए और एक बड़े हादसे को होने से पहले ही रोक दिया। आग को देखते हुए कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया।
This is how Brave security guards and Fire man of AIIMS controlled the heavy fire inside the emergency.
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) June 28, 2021
अपनी जान की परवाह किये बिना एम्स के कर्मचारियों ने इस तरह आग बुझाई#AIIMS pic.twitter.com/UkuLmAeG8I
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाडिय़ों को तुरंत एम्स भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया। आग ओटी से सटे स्टोर रूम में लगी थी। पुलिस के अनुसार, हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस कंट्रोल रूम से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आसपास मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। दमकल की सात गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।





