चेन्नई। जापान की राजधानी टोक्यो में एक महीने से भी कम समय में ओलंपिक गेम्स का शुभारंभ होगा। सभी राज्य अपने-अपने खिलाडिय़ों को ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हरियाणा के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओलंपिक में मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार राशि देने का एलान किया है। इस पुरस्कार राशि से मेडल जीतने वाले खिलाड़ी करोड़पति बन जाएंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को एलान किया कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों के लिए तीन करोड, सिल्वर जीतने वालों के लिए दो करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाडियों पर होगी कैश की बारिश… जाने गोल्ड व सिल्वर पर कितने रुपए देगी सरकार




