भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने शनिवार को एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिनसेवा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईकी अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में सेवा भावी कार्य किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस ने जरूरत मंदों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया।
बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें। कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें।
जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने आज वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड 33, 34 में जाकर जरूरतमंद लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर जनहित एवं जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए भिलाई शहर के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता एवं सहयोग कर इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, सज्जन प्रसाद दीक्षित,दुर्गा साहू,राजेश शर्मा, लखिनारायण सोनी,एल बी वर्मा,लादू राम सिन्हा, रवि जोशी सहित वार्ड के कांग्रेसजन उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने राहुल गांधी की जयंती पर पेश की सेवा की मिशाल… जरूरतमंदों को बांटे मास्क व सनेटाइजर




