भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीतिक उथलपुथल जारी है, इस बीच कुछ प्रमुख न्यूज चैनलों की क्लीपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। न्यूज क्लीपिंग के जरिए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलने लेकर कुछ मंत्रियों के दिल्ली कूछ करने व प्रदेश में 50 विधायकों की गुप्त बैठकें आदि समाचार वायरल किया जा रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष मानीटरिंग सेल ने इन खबरों को फर्जी करार दिया है।
छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष मानीटरिंग सेल ने सूचना जारी कर न्यूज चैनल आईबीसी व आज तक के स्क्रीन की कापी कर इस प्रकार का फेक न्यूज जारी करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष मानीटरिंग सेल की ओर से कहा गया है कि आईबीसी 24 तथा आज तक न्यूज चैनलों की आईडी की कूटरचना का उपयोग करते हुए कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की मुहिम का झूठा प्रचार किया जा रहा है। इन वायरल टेम्पलेट्स को अपने स्तर पर तथ्यों की जांच किए बिना उपयोग व प्रचारित नहीं किया जाए।
Breking News: छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने की चर्चा: प्रमुख न्यूज चैनलों की क्लीपिंग हो रही वायरल… जाने क्या है इस खबर की सच्चाई




