भिलाई। पारिवारिक विवाद से तंग व्यक्ति ने गुरुवार को सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दाऊबाड़ा तालाब शिवाजी नगर निवासी सुधीर वारटकर पिता अनिल वारटकर (42) ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की। मौके पर पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है। सुसाइडल नोट के मुताबिक आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पारिवारिक विवाद से तंग व्यक्ति ने सुपेला क्रासिंग के पास रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
