हैदराबाद (एजेंसी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाद अब तेलंगाना बोर्ड ने भी बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। सूबे की सरकार ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए अप्रैल में सरकार ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द किया गया है और विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा। हालांकि, अभी बारहवीं कक्षा के रिजल्ट के लिए आंतरिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा होना बाकी है। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया था। वहीं, आंध्र प्रदेश ने अभी तक बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।
बता दें कि 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बाद से आईसीएसई बोर्ड ने भी बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। प्रधानमंत्री की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद से राज्यों के बोर्ड पर भी बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का दबाव बढ़ गया था। इसके बाद यूपी बोर्ड, मध्यप्रदेश बोर्ड, पश्चिम बंगाल बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड सहित करीब 14 बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था।
तेलंगाना सरकार ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा… आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास होंगे छात्र
