नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 34 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। देश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में 80 हजार 232 ऐक्टिव मामले घटे हैं। अब देश में कोरोना के 17 लाख 13 हजार 413 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान कुल 2 हजार 887 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। अबतक देश में कोरोना से कुल 3 लाख 37 हजार 989 लोगों की जान गई है। वहीं मौजूदा समय में देश में 17,13,413 सक्रिय मामले हैं।
लगातार 21 वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही। पिछले एक दिन में देशभर के अंदर 2 लाख 11 हजार 499 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 तक पहुंच गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर अब बढ़कर 92.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.66 प्रतिशत पर आ गई है। लगातार 10 दिनों से दैनिक संक्रमण दर दस फीसदी से नीचे है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत थी।
पिछले 24 घंटे 24,26,265 लोगों की लगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,26,265 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,10,43,693 हुआ। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
बीते 24 घंटे में सामने आए 1.34 लाख नए मामले…. लगातार 21 वें दिन कुल संक्रमितों से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अधिक




