नई दिल्ली (एजेंसी)। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि यह सरकार देश के लिए हानिकारक है। यह हर मोर्चे पर विफल रही है और इसने लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है। उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार को आत्म विश्लेषण करना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि मोदी सरकार के सात साल 140 करोड़ लोगों के देश के लिए अथाह पीड़ा और अथाह तबाही की कहानी हैं। कांग्रेस ने सरकार की सात बड़ी भूलों को गिनाते हुए आरोप लगाए। केंद्र सरकार की प्रमुख विफलताओं को सूचीबद्ध करते हुए कांग्रेस ने गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और मुद्रास्फीति और कोविड-19 कुप्रबंधन के भी आरोप लगाए।
महीने में एक बार व्यर्थ की बात नहीं चाहिए: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को सिर्फ एक मासिक भाषण नहीं, बल्कि कोरोनावायरस से लडऩे के लिए सही इरादे, नीति और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना से लडऩे के लिए आपको सही इरादे, नीति और दृढ़ संकल्प की जरूरत है, महीने में एक बार सिर्फ व्यर्थ की बात नहीं।
पिछली सरकारों के कारण भारत जीवित : राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू के समय से पिछली सरकारों के अच्छे कामों के कारण भारत एक राष्ट्र के रूप में जीवित है और वर्तमान मोदी सरकार को इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है कि क्या वह लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया, और केंद्र पर देश को कोविड -19 संकट में धकेलने का आरोप लगाया।

नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया, कहा-देश आत्मनिर्भरता की राह पर
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वैक्सीन के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि पहले कोरोना के टीके को मोदी वैक्सीन बताया और हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल तोडऩे की कोशिश की, लेकिन अब वे वैक्सीन के लिए चिल्ला रहे हैं। साथ ही नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आत्मविश्वास जागा। देश आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ा है।




