रायपुर। ऑनलाइन डिलीवरी के बाद तीन से चार दिनों तक शराब के लिए परेशान हो रहे लोगों की आबकारी विभाग ने सुन ली है। अब नए आदेश के तहत शराब दुकानों से भी ग्राहक बोतल ले सकेंगे, मगर बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। मंगलवार को इसे लेकर आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि दुकान पर जाकर ग्राहकों को शराब लेने की अनुमति होगी। इसके लिए दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का जिम्मा दुकान के सुपरवाइजर का होगा।
पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी का सिस्टम अब भी जारी है। सीएसएमसीएल ऑनलाइन नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। जल्द ही लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा, दुकानदार लोगों को एक ओटीपी भेजेगा। ये ओटीपी दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी। इसके रुपए पहले की तरह एडवांस में ऑनलाइन ही देने होंगे। बिना ऑनलाइन ऑर्डर और ओटीपी के शराब नहीं मिलेगी। ये सुविधा मॉल की प्रीमियम दुकानों में नहीं मिलेगी।
डिलीवरी में देरी से परेशान ग्राहकों के लिए नई सुविधा…. ऑनलाइन बुकिंग के बाद अब दुकान जाकर ले सकेंगे बोतल




