भिलाई। विधायक देवेंद्रयादव के मार्गदर्शन पर #NSUI के साथियो द्वारा खुर्शीपार एवं छावनी में जहां पर 18+ एवं 45+ कोरोना टीका लगाया जा रहा है इस कोरोना जैसी महामारी में जो दिन रात हमारी सेवा में लगी हुई हैं, जिस चीज़ का खौफ हम सभी के मन मे है उस खौफ से ये नर्स और डॉक्टर हर दिन लड़ रहे है आज उन सभी टीका सेंटर में पहुच कर टीका कार्य में लगी डॉक्टर एवं नर्श की पूरी स्टाफ टीम को मिठाईयां एवं उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवं सभी को नर्सिंग डे की बधाई दी गई। जहां NSUI के संगमयादव, अशफ़ाक अंसारी, जिला कांग्रेस कमेटी OBC विभाग केभरतयादव, सावन कुमार, राहुल शर्मा, सैय्यद अंसारी, #दिलेन_निषाद के द्वारा बधाइयां दिया गया ।





