भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उद्योग चेम्बर इकाई भिलाई के उद्योगों में मालिक व कर्मचारियों ने इस पूरे संक्रमण काल के एक करोना वारियर के रूप में काम किया है। सभी व्यापार बंद थे उन दिनों में उद्योग चालू रहे। सभी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर उद्योगों को निरंतर चालू रखने में पूरा सहयोग किया। ऐसे में उद्योग चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने सीजीएम जिला उद्योग केंद्र दुर्ग सोमेन इक्का को पत्र लिखकर उद्योग क्षेत्र में करोना टीकाकरण हेतु कैम्प लगाने की मांग की है।
इस टीकाकरण कैम्प में सभी उद्योगपति व उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी टीका लगवाएंगे ताकि भीड़ व अन्य परेशानियों से बचा जा सके। औद्योगिक क्षेत्र में टीकाकरण कैम्प से सभी उद्योग के कर्मचारियों को उद्योग चेम्बर की टीम द्वारा प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने में सहयोग किया जाएगा। उद्योग चेम्बर भिलाई अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने टीकाकेरण हेतु छावनी चौक में स्थान का प्रस्ताव रखा है। इस पर सीजीएम इक्का ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि आदरणीय जिलाधीश महोदय जी विचार विमर्श कर जल्द ही टीकाकरण कैम्प की व्यवस्था की जाएगी। इस कैम्प में उद्योग चेम्बर भिलाई के पदाधिकारी जेपी गुप्ता, महेश बंसल, केएस बेदी, राजेश मखीजा, विनोद सोनी, अनुपम पांडे, भोला नाथ सेठ सहयोग हेतु तत्पर है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।
उद्योग चेम्बर भिलाई की मांग… उद्योगों के मालिकों व उनके कर्मचारियों के लिए लगाया जाए टीकाकरण शिविर… सीजीएम जिला उद्योग केंद्र को लिखा पत्र




