रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ां जो पश्चिम बंगाल की ओर जाती है उन गाड़ी के यात्रियों को यात्रा करने वालों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पश्चिम बंगाल राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।




