अहमदाबाद (एजेंसी)। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द हो गया है। केकेआर टीएम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि खिलाडिय़ों के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद कोई मैच रद्द किया हो।
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने मैच टाले जाने की जानकारी दी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर्स संक्रमित हो गए। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, इन दोनों खिलाडिय़ों को भी बायोबबल में रखा गया था। संक्रमण की खबर से बेंगलुरु खेमे में भी चिंता थी और वह मैच खेलने को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर नहीं आ रहे थे।
आईपीएल अपडेट: केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, कोलकाता-बेंगलोर का आज होने वाला मैच रद्द




