स्पोर्ट्स डेस्क (एजेंसी)। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन खेला जा रहा है। इस बार सबसे खराब शुरुआत करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान में बदलाव किया है। टीम ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तान पद से हटाते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन वियिमसन को यह जिम्मेदारी सौंप दी। बता दें कि अभी तक वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने सात में से छह मुकाबले हारे हैं। वहीं, बतौर बल्लेबाज भी डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं।
🚨 Announcement 🚨 pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
टीम ने एक बयान में कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे। टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल (रविवार) के मैच में वह विदेशी खिलाडिय़ों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। माना जा रहा है कि वॉर्नर को टीम से बाहर भी किया जा सकता है और जैसन होल्डर को मौका दिया जा सकता है। विलियमसन के आगे सनराइजर्स के अब तक के लचर प्रदर्शन को सुधारने की चुनौती होगी।
