अबु धाबी (एजेंसी)। भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कई मुल्कों ने भारत को मदद का हाथ दिया है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी शामिल है। संकट की घड़ी में भारत की हिम्मत बढ़ाने के लिए यूएई ने सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को ‘तिरंगे’ के रंगों से रंग दिया। मुसीबत की इस घड़ी में बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंगों से रंग यूएई ने अपना प्यार और समर्थन जताया है।
⭐️As #India battles the gruesome war against #COVID19 , its friend #UAE sends its best wishes
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) April 25, 2021
🌟 @BurjKhalifa in #Dubai lits up in 🇮🇳 to showcase its support#IndiaUAEDosti @MEAIndia @cgidubai @AmbKapoor @MoFAICUAE @IndianDiplomacy @DrSJaishankar @narendramodi pic.twitter.com/9OFERnLDL4
रविवार देर रात यूएई में भारतीय दूतावास की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया। वीडियो के साथ लिखा गया, ‘भारत कोरोना के खिलाफ भीषण युद्ध लड़ रहा है, ऐसे में उसका दोस्त यूएई अपनी शुभकामनाएं भेजता है कि सब जल्द ठीक हो।
बता दें कि भारत में कोरोना से स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है। देश में रविवार को भी कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं तो वहीं 2806 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।




