स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। चाहर ने जडेजा को विश्व के बेस्ट फील्डर में से एक बताते हुए कहा कि वह मैदान पर जड्डू जैसे 11 खिलाड़ी चाहते हैं। जडेजा ने पंजाब के खिलाफ केएल राहुल को अपनी डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया था और इसके बाद क्रिस गेल का जबरदस्त कैच लपका था। भारत के स्टार ऑलराउंडर की फील्डिंग से प्रभावित होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जडेजा को अपना फेवरेट विदेशी खिलाड़ी बताया था।
मैच के बाद दीपक चाहर ने कहा, ‘वह विश्व के बेस्ट फील्डरों में से एक हैं, उन्होंने मेरी गेंदबाजी पर कई कैच लपके हैं। मैं मैदान पर 11 जड्डू चाहता हूं। पहले ओवर में जब गेंद ऋतुराज गायकवाड के पास गई थी, वह काफी तेज थी उसके सिर्फ जड्डू ही पकड़ सकते थे। तो मुझे लगा कि काश वहां पर जडेजा होते। जडेजा की फील्डिंग को देखकर माइकल वॉन ने भी उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘उन सभी खिलाडिय़ों में से जो इस समय गेम को खेल रहे हैं, कई लाजवाब प्लेयर्स हैं, लेकिन मेरे फेवरेट विदेशी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। बीसीसीआई, चेन्नई सुपर किंग्स को इनके ईद-गिर्द टीम बनानी चाहिए।
जडेजा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीता। पंजाब की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जब पंजाब का स्कोर 15 रन था, तब रवींद्र जडेजा ने एक शानदार थ्रो पर केएल राहुल को रनआउट हुए। इसके बाद जड्डू ने पंजाब के खतरनाक बल्लेबाज गेल का प्वॉइंट पर हवा में डाइव लगाते हुए एक लाजवाब कैच पकड़ा। केएल राहुल और क्रिस गेल का विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 20 ओवर में महज 106 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में दीपक चाहर ने कहर बरपाते हुए अपने चार ओवर के स्पैल में महज 13 रन देकर चार विकेट झटके। 107 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 15.4 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से मोईन अली ने 47 और फाफ डुप्लेसी ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।




