नोएडा (एजेंसी)। नोएडा के सेक्टर 63 के पास रविवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। नोएडा के बहलोलपुर गांव क्षेत्र में अज्ञात कारणों की वजह से कई झोपडिय़ों में आग लग गई। इसकी जानकारी गौतम बुद्ध नगर (नोएडा पुलिस) के पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली।
पिछले 1 घंटे से नोएडा सेक्टर 63 के पास बहलोलपुर गाँव में भयानक आग लगी हुई है।
— Abhinav Yadav (@abhinav_2601) April 11, 2021
फायरब्रिगेड की गाड़ी अभी तक नहीं पहुंची!! @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/TsufCwdOdZ
ट्वीट में लिखा है, ‘थाना फेस-3 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहलोलपुर स्थित झुग्गियों/ झोपडिय़ों मे अज्ञात कारणों से आग लग गई है। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।Ó
नोएडा के कई लोगों ने ट्विटर पर आग की फोटो और वीडियो शेयर की हैं। इनमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हवा में धुएं के घने बादलों को ऊपर आसमान की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल दो बच्चों की मौत की जानकारी मिली है।




