भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने कोरोना को लेकर लोगों स्व अपील की है। उन्होंने कहा है कि समाज मे सोशल मीडिया व फोन कालिंग के द्वारा अपनी सकारात्मक बाते रखे।
आपकी एक नेगेटिव न्यूज समाज मे दहशत और मरीज की जान ले सकती है। जितेंद्र साहू ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बड़े व छोटे भाइयों, बहनों, दोस्तों यह सत्य है कि वर्तमान की स्थिति सामान्य नहीं है, जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है या जिन्होंने बहुत बाद में टेस्ट कराया उनकी स्थिति खराब हो रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कुछ लोगों द्वारा निधन हुए व्यक्ति की फोटो, श्मशान घाट की तस्वीरें, मरने वालों की संख्या, पाजेटिव मरीजों की संख्या, हॉस्पिटल्स में जगह ना होने की बातें, सरकारों पर आरोप-प्रत्यारोप ने उन मरीजों को दहशत में ला रखा है जो अपने अपने घरों में कमरों में अकेले सिर्फ मोबाइल के सहारे इस बीमारी से लड़ रहे हैं।
जितेंद्र साहू ने कहा कि आपकी एक नेगेटिव न्यूज मरीजों का ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ा रही है और दहशत में सामान्य होते हुए भी वह अपनी स्थिति को गंभीर समझ अपनी हालत बिगाड़ रहे हैं। जितेंद्र साहू ने कहा है कि आप सभी से विन्रम अपील है सोशल मीडिया में बहुत ताकत है अगर आप चाहें तो मरीजों की जान बचा सकते हैं । जो कोरोना से संक्रमित है उनसे हमारी टीम लगातार संपर्क कर रहे हैं, और उसी अनुभव के आधार पर आप से यह अपील कर रहा हूं। इसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। संकट की इस घड़ी में सबको संबल बंधाने की जरूरत है। जिला प्रशासन द्वारा हर दिन अतिरिक्त आक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। सामाजिक संगठनों द्वारा भी कोविड केअर सेंटर आरम्भ लगातर किया जा रहा हैं इनमें ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी दी जा रही है।जितेंद्र साहू ने कहा कि कृपया जनता के सामने सकारात्मक बाते रखे, आप लोगो की ये सकारात्मक सोच आम जनता के लिए कोरोना महामारी से लड़ने मे सहायक बनेगी। अपने आसपास के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये आगे बढ़कर प्रेरित करिये। उनको सरकार के गाइडलाइन के बारे मे बताइये जिसके परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ इस आपदा से जल्द ही बाहर आएगा।




