रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दसवीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि दसवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें स्थगित कर दिया है। हालांकि, अभी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बोर्ड की तरफ से अभी दसवीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। दसवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से लेकर 1 मई के बीच आयोजित होनी थी। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग उठी थी और इसे लेकर करीब एक लाख छात्रों ने हस्ताक्षर याचिका भी सरकार के पास भेजी थी, लेकिन बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं को स्थगित करने से मना कर दिया था। सीबीएसई बोर्ड का कहना था कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं तय वक्त पर होंगी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है। जिसमें लिखा गया है कि छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
#महत्वपूर्ण_सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 9, 2021
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।




