भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू वेक्सीनेशन केन्द्रों व कोरोना जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छावनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैशाली नगर सामुदायिक भवन,कोहका हॉस्पिटल एवं कोसा नगर में वेक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण कर दुर्ग कलेक्टर से चर्चा कर वेक्सीनेशन सेन्टर में आये क्षेत्र की जनता के लिए टेंट, कुर्सी एवं पेय जल की व्यवस्था करने की बात कही। कोसा नगर एवं कोहका में अध्यक्ष जी स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से टेंट,कुर्सी एवं पेय जल की व्यवस्था की।
प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोहका में कोरोना की जांच की किट कम होने की जानकारी मिलने से श्रीमती तुलसी साहू जी दुर्ग कलेक्टर से चर्चा कर किट बढ़ाने की बात कही तत्काल दुर्ग कलेक्टर ने 50 नई किट उपलब्ध करवाई। तथा दुर्ग जिले में कोरोना जांच किट की कमी होने की जानकारी दी। इसके बाद श्रीमती तुलसी साहू छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव से फोन से चर्चा कर दुर्ग जिले की वस्तु स्थिति से अवगत करवा कर कोरोना की जांच किट बढ़ाने के लिए निवेदन किया। स्वास्थ मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपने नागरिकों को सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है। तुलसी साहू ने कोरोना की जांच कर रहे साहसी कर्मियों की भी प्रशंसा की जो इस मुश्किल समय में भी स्वास्थ केंद्रों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का प्रयास कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिये उनकी प्रतिबद्धता बेजोड़ है।
जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू ने शहर के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण… कोरोना जांच केन्द्र भी पहुंची… किट की कमी पर मंत्री से की चर्चा




