रायपुर। छत्तीसगढ़ से लगातार कोरोना के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा मामले बुधवार को रिकॉर्ड किए गए। पिछले 24 घंटे में 4563 नए मरीज मिले है। जबकि 28 लोगों की हुई मौत दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1291 मरीज मिले है। दुर्ग में 1199 मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। 24 घण्टे में 839 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए मामलों के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25529 हो गई है। कोरोना से अब तक 4170 लोगों की मौत हुई है। अब तक 319488 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जताते हुए कहा कि मार्च के चौथे सप्ताह में संक्रमण का दर 6 फीसदी तक पहुंच चुका है, जबकि पहले सप्ताह में यह दर एक फीसदी से भी कम था। वहीं दुर्ग स्थिति पर जिक्र करते हुए कहा कि दुर्ग में संक्रमण का दर 18 फीसदी दर्ज किया गया है जो पिछले साल के सितंबर-अक्टूबर के बराबर है जो बेहद ही चिंताजनक है।




