भिलाई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज यानी 1 अप्रैल से देशभर में टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो गया है। तीसरे अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोराना का टीका दिया जा रहा है। देश-प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में टीका केंद्र पर लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
वहीं सेक्टर-5 संत विजय ऑडिटोरियम भिलाई में 45 साल से ऊपर वाले लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं। वैक्सीन लगाने आए वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व पार्षद नीरज पाल द्वारा कुर्सी, पानी, सैनिटाइजर व मास्क की वितरण भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि पहले फेज में कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को ही टीका लग रहा था। लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 साल तक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
शिविर में इंतजार करते लोग
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। बड़ी संख्या में यहां पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आज से 45 साल से ऊपर वाले लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई में 45 प्लस से ऊपर वाले लोग टीका केंद्र पर पहुंच रहे हैं। लोग टीका लगाने का इंतजार कर रहे हैं।

एक महीने में कोरोना के 70 फीसदी मामले बढ़े
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि एक महीने के भीतर कोरोना के 70 फीसदी मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है, वहां पर दो सप्ताह के भीतर 45 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है।

6 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जा चुका है टीका
अब तक देश में कोरोना के एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा केस आ चुके हैं, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस के मामले उस वक्त बढ़ रहे हैं जब देशभर में टीकाकरण की मुहिम चल रही है। जनवरी से शुरू हुए इस अभियान को तीन महीने बीत चुके हैं। 30 मार्च तक देशभर में 6,11,13,354 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया चुका है।




