भिलाई। सूर्या मॉल के द्वितीय तल पर संचालित ब्लैक्जैक हुक्का बार को पिछले दिनों सील किया गया लेकिन संचालक ने बिना अनुमति के इसे फिर से शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम को इस संबंध में शिकायत मिली। निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची तो प्रतिष्ठान के सभी व्यक्ति वहां से नदारद हो गए। स्थल पर ताला खुला हुआ एवं सील फटी हुई पाई गई। इसके बाद निगम की टीम ने ब्लैक्जैक हुक्काबार के संचालक के खिलाफ स्मृति नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया।
बता दें कि 18 मार्च को ब्लैक्जैक हुक्का बार के बाबूराव तथा निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सामग्री जप्त करके उनके सुपुर्दनामा करते हुए सीलबंद की कार्रवाई की गई थी। सीलबंदी के दो दिन बाद 20 मार्च को ही इस हुक्काबार का सील तोड़कर फिर से शुरू कर दिया गया। जबकि इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर नेहरू नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने ब्लैक्जैक हुक्का बार के संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने स्मृति नगर थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित किया है। स्मृति नगर थाना प्रभारी जेएल शांडिल्य ने अपराध धारा 406 भादवि का अपराध पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामला को विवेचना में ले लिया है। इधर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने ब्लैक्जैक के संचालन कर्ता को अनुज्ञप्ति, गुमास्ता लाइसेंस एवं खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए पत्र प्रेषित किया था किंतु संचालन कर्ता द्वारा कोई भी दस्तावेज निगम को प्रस्तुत नहीं किया गया।
निगम ने कार्रवाई कर हुक्काबार को किया था सील…. दो दिन बाद ही संचालक ने तोड़ा.. निगम ने ब्लैक्जैक हुक्काबार के खिलाफ कराया एफआईआर




