भिलाई। जामुल में शनिवार को लूट की एक घटना में शिकार महिला व जामुल पुलिस की मुस्तैदी काम आई। दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर जा रहे आरोपियों को पकड़वाने के लिए पीडि़त महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने दो लुटेरों को दबोच लिया। इनमें से एक फरार हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जामुल पुलिस की टीम पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं फरार तीसरे आरोपी को पावर हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में रविवार को एएसपी रोहित झा, सीएसपी विश्वास चंद्राकर व जामुल थाना प्रभारी विशाल सोन से संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर करीबन 3.30 बजे जामुल पुलिस को लूट की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक निवासी आशीष तिवारी भिलाई में रहने वाले अपने दोस्त ताराचंद राजभर व चंद्रकुमार साहू के साथ लूट की योजना बनाई। तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट करने की नीयत से वार्ड 4 निवासी चमेली वर्मा पति दिनेश कुमार वर्मा के घर पहुंचे। आशीष तिवारी एवं ताराचंद राजभर दोनों महिला के घर का दरवाजा खटखटाया। जब महिला बाहर निकली तो पीने के लिए पानी मांगी। जब महिला पानी लेने अंदर गई तो आशीष तिवारी एवं ताराचंद राजभर दोनों पीछे पीछे घर अंदर चले गए और महिला को चाकू एवं पिस्टल दिखाते हुए सोने का मंगल सूत्र, कान का टाप्स व 3000 रुपए गदी को लूट कर बाहर निकल गए। उसी दौरान महिला द्वारा चिल्लाने पर आस पास के रहने वाले आ गए तथा आरोपी आशीष तिवारी को पकड़ लिए थे। घटना स्थल से फरार आरोपी ताराचंद राजभर को पावर हाउस से पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 3 नग लोहे का चाकू , 01 नग लाइटर पिस्टल, 02 नग रेड ब्लेक स्प्रे, 02 नग रस्सी, 01 नग टेप, नगदी 3000 रुपये कुल जुमला 55,000 रुपए बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
महिला की सूझबूझ से टली लूट की घटना…. जामुल पुलिस की मुस्तैदी से धराए तीन आरोपी




