भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएम शाह हॉस्पिटल द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रियायत वाले हेल्थ पैकेज लाया गया है। सप्ताह भर के लिए लाए गए हेल्थ पैकेज में महिलाओं का संपूर्ण हेल्थ चेक अप बेहद ही कम दरों पर किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने तीन अलग-अलग पैकेज बनाए हैं। इसके अंतर्गत 2550 रुपए, 1000 रुपए और 500 रुपए के 3 पैकेज बनाए गए हैं। 8 मार्च से लेकर 13 मार्च तक एक सप्ताह तक यह पैकेज वैध रहेंगे।


हेल्थ पैकेज के संबंध में अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण अरुण मिश्रा ने बताया के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बीएम शाह हॉस्पिटल द्वारा विशेष रूप से मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए महिलाओं से संबंधित विभिन्न रोगों की जांच व कंपलीट हेल्थ चेकअप के लिए पैकेज बनाया गया है। इस पैकेज के तहत महिलाओं को रियायत दर पर इलाज की सुविधा मिलेगी। यह योजना 8 मार्च से 13 मार्च तक वैध रहेगी। अस्पताल में सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे एवं शाम 5:00 बजे से रात 7:00 बजे तक इसकी सेवाएं ली जा सकेंगी। इस विशेष पैकेज के लिए अस्पताल में डॉ ज्ञानवती अग्रवाल डॉ स्वाति राय एवं डॉ स्वाति जैन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।



