भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार का 21 वां तथा सीएम भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है। बजट पर अब प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि यह बजट लोगों के लिए जनउपयोगी और राज्य के विकास को उचाईयों तक ले जाने वाला है। बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास व खेती किसानी पर जोर दिया गया है।
श्रीमती तुलसी साहू ने कहा है कि 7 नवीन महाविद्यालय, तीन कन्या महाविद्यालय,12 रेलवे ओवर ब्रिज,11 नई तहसील, महिला होमगार्ड भर्ती और पत्रकारों के आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान किया गया है जो निश्चित रूप से एक बेहतर पहल है। उन्होंने कहा कि द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर महिलाओं को 5000 की सहायता, 2 नवीन आई टी आई कि स्थापना, नक्सल प्रभावित गांव में 104 सड़के, 116 पुल, सिंचाई योजना के 300 करोड़, चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल का शासकीयकरण, सरकारी स्कूल को बढ़ावा देने 119 स्वामी आत्मानंद अंग्रजी स्कूलों को स्थपाना, सीमार्ट की स्थापना ,कर्मकारों के लिए विकास बोर्ड की स्थापना, सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम को 5225 करोड़ लागत की 3900 किलोमीटर सड़क निर्माण, पटवारियों को मासिक स्टेशनरी भत्ता 250 रुपए, सफाई दीदियों के मानदेय में 1000 रुपए की वृद्धि की, रिसाली भिलाई 30 बिस्तर अस्पताल की स्थापना आदि ऐसे प्रावधान हैं जो इस बजट को जनउपयोगी बनाते है। श्रीमती तुलसी साहू ने इस बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समस्त मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए जनउपयोगी बजट का स्वागत किया।
बजट पर प्रतिक्रिया: जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू ने कहा…. जनउपयोगी बजट, राज्य को ले जाएगा नई ऊंचाईयों पर




