भिलाई। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की सरगर्मी पूरी तरह से बढ गई है। ऐसे में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्यशी व्यापारी हित के मुददों को लेकर अपने व्यापारी भाइयों सेे जनसंपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल और प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अशोक दुलाने ने अपने समर्थकों के साथ भिलाई क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क किया। व्यापारियों से मिलकर उनकी परेशानी जानीं और चेम्बर चुनाव के बाद उनकी हर समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि वे सेवा भाव से इस चुनावी मैदान में है। उनहोने कहा कि व्यापारी एकता पैनल सदा व्यापारी हितों के लिए कार्य करता रहा है और भविष्य में भी कार्य करता रहेगा। उनहोने कहा कि प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद जीएसटी सरलीकरण का प्रयास तेज किया जाएगा। इसके साथ ही हमारे व्यापारी भाईयों का व्यापार कैसे बढे इस पर विचार कर प्रयास किया जाएगा।
व्यापार एकता पैनल के प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अशोक दुलाने ने कहा कि प्रदेश में व्यापारी एकता पैनल हमेशा से ही व्यापारी भाईयो की पहली पसंद रहा हैं और इस विश्वास को वे सदा बनाए रखेंगे। उनहोने प्रदेश के व्यापारियों के हितों को देखते हुए बगैर किसी लालच ओर भडकावे के व्यापारी एकता पैनल को विजयी बनाने की अपील की है। जिनेश जैन प्रदीप खंडेलवाल अशोक बलवानी प्रमोद अग्रवाल निर्मल जैन उदय सिंह राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव की सरगर्मी बढी…. व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशीयों का भिलाई में धुआंधार जनसंपर्क




