भिलाई। चेम्बर चुनाव को लेकर इन दिनों व्यापारियों का उत्साह अपने चरम पर है। चुनावी तैयारियों के दौर में जय व्यापार पैनल का प्रचार अभियान भी जोरों पर जारी है। इसी क्रम में आज पैनल से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने चरोदा, स्मृति नगर एवं नेहरू नगर क्षेत्र का दौरा कर व्यापारियों से भेंट करते हुए समर्थन मांगा। प्रत्याशी द्वय ने इस दौरान पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी एवं महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन के नेतृत्व में व्यापारी हित में किये गये कार्यों को सभी व्यापारी साथियों के समक्ष रखा। इस दौरान सभी व्यापारियों ने चुनाव में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का वादा किया। सभी ने यह स्वीकारा कि कोरोनाकाल के मुश्किल दौर में अजय भसीन अपनी टीम के साथ लगातार व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहे, अब हमारी बारी है।
भिलाई उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में इस बार जय व्यापार पैनल बहुत ही मजबूती के साथ मैदान में है। उन्होंने सभी व्यापारियों से प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों के आधार पर वोट देने का आव्हान किया। श्री बंसल ने कहा कि व्यापारी साथियों का उत्साह देखकर यह साफ है कि सभी ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया और सभी जय व्यापार पैनल के साथ खड़े हैं। पैनल से मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने कहा कि हम सभी व्यापारी हैं और हमारे लिए हमारे साथियों का हित ही सर्वोपरि है। चेम्बर में जुड़ने के बाद से हम अपने साथियों के हित के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं और आप सभी के सहयोग से ही आज हम यहां आप सभी के सामने खड़े हैं। श्री बक्त्यानी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह आपने पूर्व में हमें अपना स्नेह और समर्थन दिया है उसी तरह यह स्नेह आगे भी निरंतर बना रहेगा। दौरे के दौरान मुख्य रूप से चरोदा प्रभारी पवन अग्रवाल, स्मृति नगर प्रभारी हेमंत अरोरा, रमना मुर्ति, नरेंद्र मखीजा, ओमेश शर्मा, कमलेश देवांगन, हरीश शर्मा, संदीप अग्रवाल, अंकुर शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित थे।
इस बार होगा परिवर्तन, व्यापारी भाई जय व्यापार पैनल के साथ…. जय व्यापार पैनल का चरोदा, स्मृति नगर और नेहरू नगर में डोर टू डोर संपर्क अभियान
