रायपुर। राजधानी के खरोरा क्षेत्र में शराबियों के बीच का विवाद सुलझाने पहुंचना युवक को भारी पड़ गया। आपसी विवाद छोड़ शराब पार्टी करने वाले युवक बीच बचाव करने वाले से भिड़ गए। यही नहीं इनमें से एक ने उसपर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं घटना में शामिल दूसरे युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल पूरा मामला शराब पीने के बाद हुए विवाद से जुड़ा है। खरोरा पुलिस ने बताया कि बेलदार गांव में प्रायमरी स्कूल के पास पुष्कर सिंह राजपूत अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। शिव कुमार यादव नाम का युवक भी इस मंडली में शामिल था। शराब की दावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस विवाद की खबर गांव के ही ईजराइल कुरैशी को लगी। इनका विवाद सुलझाने के लिए इजराइल स्कूल के पास पहुंचा। पुष्कर और शिव के झगड़े को सुलझाने की कोशिश में उसने पुष्कर को हटाया। इससे पुष्कर को काफी गुस्सा आया और उसने शिव को छोड़ ईजराइल पर चाकू से वार कर दिया। वार काफी गहरा होने से इजराइल छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। इस बीच आरोपी पुस्कर मौके से भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शराब की दावत उड़ा रहे दोस्तों के झगड़े में पडऩा इस युवक को पड़ा भारी… अपना विवाद छोड़ बचाव करने वाले युवक को चाकू मार हुए फरार… जाने फिर क्या हुआ




