वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1 रिलीज हो गई है। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक थी। वरुण और सारा की इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीद थी। लेकिन ये फिल्म लोगों की उस उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई और लोगों के निशाने पर आ गई। हर कोई अब इस फिल्म को ट्रोल करने में लगा हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनाए गए हैं। जिसे देख कोई भी हंस हसंकर लोटपोट हो जाए।
वरुण और सारा की इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फिल्म को ना देखने की सलाह दे डाली है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कृपया इस फिल्म को ना देखें, ये फिल्म स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहे हैं।
इस फिल्म से लोगों को उम्मीद कुछ ज्यादा ही थी। वो इसलिए क्योंकि 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। जिसकी वजह से लोगों को वरुण और सारा से भी काफी उम्मीदें थीं। लेकिन दोनों ही लोगों की इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। जिसके बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद इसे बेकार बताया तो कई लोगों ने वरुण धवन और उनकी फिल्म पर फनी मीम शेयर करके मजे ले रहे हैं।

फिल्म को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म में वरुण और सारा की एक्टिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। यूजर्स का कहना है कि इन दोनों ने फिल्म में काफी ओवरएक्टिंग की है। जिसके चलते लोगों ने ने इन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान तक कह डाला।
इससे पहले वरुण धवन ने ‘जुड़वा के रीमेक में भी काम किया था। ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई थी। जिसके बाद अब दूसरी रीमेक में भी वरुण का काम लोगों को पसंद नहीं आया। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30 का एक डायलॉग शेयर किया है। जिसमें ऋतिक कहते हैं, ‘अगले साल फिर ट्राय करना। इस डायलॉग के जरिए यूजर ने फिल्म देखने के बाद डेविन धवन का रिएक्शन बताया है।
इसी तरह से कई लोगों ने गोविंदा की प्रतिक्रिया भी फिल्म देखने के बाद बताई है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर पर भी लोगों ने कुछ खास तारीफ नहीं की थी। बता दें कि कई लोगों को ये फिल्म पसंद भी आ रही है। वो लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री की तस्वीर के साथ उनका एक डायलॉग लिखा है। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘हमें हमारे भंगार पर गर्व होना चाहिए। तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘डेविड धवन वरुण को जब भी फिल्म के लिए साइन करते हैं तो यहीं कहते हैं।
वरुण धवन की इस फिल्म में एक ट्रेन वाला सीन है। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस सीन में वरुण चलती हुई ट्रेन के ऊपर छत पर चढ़कर ट्रेन से भई तेज दौड़ लगाकर एक बच्चे को ट्रेन के आगे से उठाते हुए नजर आते हैं। इस सीन को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वहीं वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर तो कोई भी इस फिल्म में खुश नहीं है। फिल्म की रिलीज से पहले ही वरुण गोविंदा से कम्पेयर किया जा रहा था। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद लगता है कि गोविंदा को टक्कर देना वरुण धवन के बस की बात नहीं है।
बता दें कि डेविड धवन और वरुण धवन ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है। ‘कुली नं 1 में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया, साहिल वैद जैसे स्टार्स अहम किरदारों में हैं।




