भिलाई। सिविक सेंटर की तस्वीर बदलने वाली है। महापौर व भिलाई नगर विधायक की पहल से जल्द ही सिविक सेंटर की रौनकता लौटेगी और प्रदेश भर के लोग सिविक सेंटर घूमने आएंगे। कुछ दिनों पहले महापौर श्री यादव ने एक भूमिपूजन कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। इसी घोषणा के साथ महापौर श्री यादव ने सिविक सेंटर की पुरानी रौनकता को नए रूप में वापस लाने की पूरी तैयारी कर ली है। सिविक सेंटर के प्रमुख कार्यों पर भिलाई निगम करीब 7 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
सिविक सेंटर में फि़लहाल गॉर्डन डेवलप करने का काम तेजी से चल रहा है। जहाँ शाहिद स्मारक भी बनाया जा रहा है। ऐसी के साथ ही पूरे सिविक सेंटर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सिविक सेंटर एग्जिबिशन डोम शेड, पार्किंग जोन और वाकिंग जोन बनाया जाएगा। सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-9 के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण निगम करेगा। यह पहला मौका है। जब टाउनशिप के रिनोवेशन पर निगम एकसाथ इतना काम करेगा। सिविक सेंटर और चौराहों को संवारने के पीछे मेयर देवेंद्र यादव का कांसेप्ट प्लान है। इस प्लान को मेयर इन काउंसिल से मंजूरी मिल गई है। दावा किया जा रहा है कि जनवरी से पहले इस ओवरऑल प्रोजेक्ट पर राज्य शासन की भी मुहर लग जाएगी।
20 से 25 लाख रुपए चौराहों को तैयार करने में होंगे खर्च
सिविक सेंटर के अलावा टाउनशिप के चौक-चौराहों को संवारा जाएगा। लाइटिंग से लेकर हल्के साइड में गॉर्डनिंग चौराहों पर होगा। एक चौराहे पर 20 से 25 लाख रुपए खर्च होंगे। सेक्टर-1 चौक, बीएसएनएल चौक, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-4, सेक्टर-5, ग्लोब चौक, सेक्टर-8 और सेक्टर-9 चौक को संवारा जाएगा। सिविक सेंटर और सेंट्रल एवेन्यू के चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा। टाउनशिप में मनोरंजन से लेकर लोगों को शॉपिंग और टाइम बिताने के लिए हर जरूरी इंतजाम किया जाएगा।
7 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा शहीद पार्क
सेक्टर-5 में 7 करोड़ रुपए की लागत से शहीद पार्क बन रहा है। 15 दिसंबर तक इसका काम पूरा हो जाएगा। सिविक सेंटर के डेवलप के बाद यह और ज्यादा प्राइम लोकेशन हो जाएगा। भिलाई निगम में एमआईसी व लोककर्म प्रभारी नीरज पाल कहते हैं, एमआईसी से मंजूरी मिल गई है। फंड के लिए प्रस्ताव शासन को भेज रहे हैं।
ऐसे बदलेगी सिविक सेंटर की तस्वीर
ट्रैफिक पार्क: दुर्ग संभाग का इकलौता ट्रैफिक पार्क सिविक सेंटर में है। यह सिर्फ पुलिस ट्रैफिक सप्ताह के वक्त खुलता है। निगम इसे संवारेगा, जहां बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी।
एग्जिबिशन डोम: 1.30 करोड़ रुपए रुपए की लागत से सिविक सेंटर में एग्जिबिशन डोम एवं आरसीसी ड्रेन बनाया जाएगा।
पार्किंग जोन: सिविक सेंटर में सेंट्रल एवेन्यू और कला मंदिर के पास पार्किंग जोन बनाया जाएगा। इस पर निगम 1.37 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
अर्जुन रथ का विकास: सिविक सेंटर की शान अर्जुन रथ है। निगम इसका भी उद्धार करेगा। इस पर निगम 1 करोड़ 1 लाख रुपए खर्च करेगा।
ओपन स्पेस रोड साइट: 1.49 करोड़ रुपए से सिविक सेंटर में ओपन स्पेस रोड साइड में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा।
एलईडी एवं हाईमास्ट लाइट: 1.49 करोड़ रुपए की लागत से सिविक सेंटर में एलईडी लाइट एवं हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा।
पेवर ब्लॉक: सिविक सेंटर में शहीद पार्क के सामने 47.26 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। शहीद पार्क और सिविक सेंटर को जोडऩे का यह काम करेगा।





