नईदिल्ली (एजेंसी)। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, गूगल की सर्विसेज ठप होने की शुरुआत 11:56 जीएमटी पर हुई थी, जिसका असर पूरी दुनिया में नजर आ रहा है। बता दें कि सर्विस ठप होने के संबंध में गूगल ने भी ट्वीट किया है। इस संबंध में लगातार लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। लोगों को न इमेल मिल रहे हैं और न वे अपना जीमेल अकाउंट खोल पा रहे हैं।
पूरी दुनिया में गूगल का नेटवर्क ठप, जीमेल और यूट्यूब भी नहीं चल रहा
By
@dmin
Gmail new icon, multicolor letter M or envelope.
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



