भिलाई। भारतीय युवा काँग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने बनते ही कई राष्ट्रीय सचिव के प्रभार को बदल कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसमे भिलाई के युवा नेता मोहम्मद शाहिद को मोदी के गढ़ गुजरात की जिम्मेदारी संगठन ने सौंपा है इसके साथ ही दमन दीयू का प्रभारी बनाया है। हाल ही में शाहिद को बिहार चुनाव में औरंगाबाद सीट की जिम्मेदारी सौंपी थी जिस पर काँग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई उसके बाद ही शाहिद को बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाहिद ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मैं महात्मा गांधी जी के जन्मस्थल वाले प्रदेश में काम करने का मौका मिला है, उसके लिये राहुल गांधी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का सदैव आभारी रहूँगा।




