भिलाई। अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर बॉडी फिटनेस किसे नहीं भाता। आज का युवा बेहतर फिटनेस के प्रति जागरुक है और इसके लिए वह तमाम प्रयास करता है जिससे कि उसे बेस्ट फिट बॉड़ी मिल सके। लेकिन अच्छे ट्रेनर की कमी के कारण इस लक्ष्य को पाने से पिछड़ जाता है। युवाओं की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रिसाली के प्रगति नगर मेन रोड पर आजाद मार्केट में युवान फिटनेस जिम शुरू किया गया है। युवान फिटनेस जिम की विशेषता है कि यहां पर कुशल ट्रेनरों के साथ लोगों को परफेक्ट एक्सरसाइज कराई जाती है। कम समय में आसपास के क्षेत्रों में युवा फिटनेस का नाम काफी पापुलर हो गया है।
युवान फिटनेस जिम के संचालक धर्मेन्द्र भगत का कहना है कि हमारे जिम में लोगों को उनकी रुचि के अनुसार बेहद ही सावधानी के साथ एक्सरासाइज कराया जाता है। हमारे कुशल ट्रेनरों द्वारा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिम में प्रापर सेनेटाइजिंग के साथ की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। जिम में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है और यही नहीं बिना मास्क के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारा पहला लक्ष्य
जिम संचालक धर्मेन्द्र भगत का कहना है कि हमारे यहां सदस्यों की सुरक्षा ही पहला लक्ष्य है। लोग अच्छे स्वास्थ्य के साथ बेहतर फिटनेस पाएं इसके लिए पूरी मेहनत करते हैं। जिम में फिटनेस के सभी टिप्स, डाइट व बेहतरीन इक्विपमेंट के साथ वर्कआउट कराया जाता है। सर्टिफाइड ट्रेनर के साथ प्रापर डाइट, वेट ट्रैनिंग व कार्डियों एक्सरसाइज कराया जाता है। उन्होंने कहा कि फिटनेस फ्रिक्स युवान फिटनेस जिम का हिस्सा बनकर हर वर्ग के लोग अपनी बॉडी को अच्छे शेप में ला सकते हैं। जिम में युवकों के साथ युवतियों व महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था है और प्रशिक्षित महिला ट्रेनरों की अगुवाई में वर्कआउट कराया जाता है।




