
भिलाई। छावनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल की फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चला है लेकिन तीन धमाके जरूर हुए। धमाकों की आवाज सुन आसपास के लोगों की फैक्ट्री के आसपास भीड़ जमा हो गई। जहां पर आग लगा था वहां से गहरा काले धुएं का गुबार आसमान में दूर दूर तक फैल गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक गाडिय़ा मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार छावनी चौक से कुछ दूरी पर स्थित उत्कल नाम की कंपनी में यह घटना घटी। दोपहर एक बजे के बाद आग लगी। बताया जा रहा है जिस सेक्सन में आग लगी वहां डामर गोली का निर्माण किया जाता है। घटना के समय कई कर्मचारी काम कर रहे थे हालांकि घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद धमाके भी हुए। आग इतनी तेजी से फैलने लगा कि दमकल के वाहन पहुंचते तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।




