लगभग आठ महीने तक घर पर ही आराम करने के बाद अभिनेता अजय देवगन ने भी बीते मंगलवार से फिल्म सेट पर जाकर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी अधूरी फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग हैदराबाद में शुरू की है। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग तो अजय देवगन ने लॉकडाउन से पहले ही खत्म कर दी थी। अब लगभग 10 से 12 दिन का ही काम बाकी है जिसे अजय देवगन बहुत ही जल्द निपटा देंगे।
मार्च के महीने में जब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हुआ, तब से ही अजय देवगन अपने घर पर रहकर दूसरे रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे युग के साथ मिलकर गीत भी बनाया और कई पटकथाएं भी पढ़ीं। लेकिन, अब जाकर वह अपने असली काम पर लौटे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू की है। अजय ने शूटिंग तब शुरू की जब निर्माताओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का प्रबंध अच्छे से किया।
ऐतिहासिक फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है। स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक पाकिस्तानी सेना की तरफ से तबाह कर दिए गए अपने एयरबेस को भुज में दोबारा बनाते हैं। इस एयरबेस को बनाने में विजय कर्णिक सुंदरबेन समेत तीन सौ स्थानीय महिलाओं की मदद लेते हैं। सुंदरबेन के रूप में फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगी। फिल्म में संजय दत्त ने भी एक आम नागरिक का किरदार निभाया है जो युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करता है।

‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ के लिए संजय दत्त अपनी शूटिंग एक-दो दिन में ही शुरू कर देंगे। क्योंकि, 10 से 12 दिन में फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया को काम खत्म भी करना है। संजय का काम फिल्म में चार से पांच दिन का ही है। कुछ ही दिनों पहले वह अपने परिवार के साथ दुबई में समय बिताकर देश लौटे हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए प्रस्तावित है। इस साल अजय की सिर्फ एक फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘छलांग’ का निर्माण भी अजय ने किया है। इस फिल्म को भी समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
भविष्य में ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ के अलावा अजय, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में रणवीर सिंह के साथ एक एक्सटेंडेड कैमियो करते हुए नजर आएंगे। अजय का अच्छा खासा किरदार एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रामचरण और एनटीआर जूनियर नजर आएंगे। अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजय देवगन की योजना अपनी फिल्म ‘मैदान’ को रिलीज करने की है। इसमें अजय को फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रूप में देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह मुमकिन न हो सका।




