भिलाई। छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई ईकाई द्वारा शहर के व्यापारियों को जागरूक करने एक अभियान प्रारंभ किया गया। दीवाली मनानी है खुशहाल, तो सतर्कता का रखे ख्याल स्लोगन से इस अभियान का आगाज किया गया। इस अभियान का शुभारंभ जिले के जिलाधीश आदरणीय डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे व पुलिस अधीक्षक आदरणीय प्रशांत ठाकुर ने किया। इस मौके पर इनका स्वागत व अध्यक्षीय अभिवादन कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय भसीन ने किया। इस दौरान अजय भसीन ने कोरोना काल मे भिलाई चेम्बर की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भूरे जी ने भिलाई चेम्बर के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी व्यपारियों को सावधानी व्यवसाय करने की नसीहत दी। प्रशांत ठाकुर ने कोरोना से लड़ते हुए व्यवसाय को करते रहने सतर्कता के साथ रहने की बात की। संयोजक गार्गी शंकर मिश्रा ने इस अभियान के बारे में बताया कि भिलाई चेम्बर एक अभियान चलाकर सभी व्यपारियों को जागरूक करेगी। सभी व्यपारियों को सतर्कता के साथ व्यापार करने की सीख दी जाएगी। दीवाली मनानी है खुशहाल,तो सतर्कता का रखो ख्याल इस विषय पर जागरुकता अभियान में सभी बाजारों में चेम्बर की टीम सभी व्यापारियों को करोना से बचाव के तरीकों से अवगत कराएंगे।
भिलाई चेम्बर द्वारा एक जागरूकता वाहन भी चलाया गया जो सभी बाजारों में व्यापारियों को संदेश देगा। युवा चेम्बर भिलाई के अध्यक्ष मनोज बक्तानि व पूरी युवा टीम ने इस कार्यक्रम में सक्रियता दिखाई। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेठपाल ने आभार व्यक्त किया। कोरोना रणवीर से सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाशगंगा मार्केट के अध्यक्ष आत्माराम सावलानी, मनीष जैन, लक्ष्मण दास नवानी, रवि विजवानी, राहुल चेलानी, सूचना शंकर सचदेव आदि उपस्थित रहे।