भिलाई। हाल ही में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा गुणवत्ता-2020 के तहत संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्कल एवं 5-एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता-2020 का महती आयोजन किया गया। कोरोना के संकट के बावजूद संयंत्र बिरादरी ने अपने सृजनशीलता की धमक दिखाई है। संयंत्र प्रत्येक चुनौती पर विजय पाने के लिए अनेक क्रिएटिव कार्यों को अंजाम दिया है। यही वजह है कि संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा गुणवत्ता-2020 के प्रतियोगिता में इस वर्ष सर्वाधिक 78 टीमों ने भाग लेकर नया रिकॉर्ड कायम किया है।
विदित हो कि बीई विभाग द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह प्रतियोगिता संयंत्र में क्वालिटी सर्कल व 5-एस के तहत किए गए इनोवेटिव कार्यों को प्रस्तुत करने का एक सार्थक मंच प्रदान करता है। इसके तहत संयंत्र की क्वालिटी सर्कल व 5-एस टीमें अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्वालिटी सर्कल टीमों का चयन चैप्टर कन्वेंशन के माध्यम से नेशनल कन्वेंशन हेतु किया जाता है। इस वर्ष संयंत्र ने विभिन्न विभागों की कुल 61 टीमों का चयन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चैप्टर द्वारा आयोजित चैप्टर कन्वेंशन में भाग लेने हेतु किया गया है। जोकि अब तक का सर्वाधिक टीमों का रिकॉर्ड है।
क्रिएटिविटी को मंच देने बीएसपी प्रतिबद्ध
विदित हो कि जहाँ वर्ष 2016 में चैप्टर कन्वेंशन हेतु 17 टीमों का चयन किया गया था। वहीं वर्ष 2017 व वर्ष 2018 हेतु क्रमश: 25 व 39 टीमों को चैप्टर कन्वेंशन में भाग लेने हेतु भेजा गया। इसी क्रम में वर्ष 2019 में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए संयंत्र ने 44 टीमों को चैप्टर कन्वेंशन में प्रतिभागिता करने हेतु स्वीकृति दी। वर्ष 2019 के अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए संयंत्र प्रबंधन ने वर्ष 2020 में सर्वाधिक 61 टीमों को क्वालिटी कंसेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन हेतु नामित किया है। यह सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधन का क्वालिटी व क्रिएटिविटी के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। संयंत्र प्रबंधन ने सदैव ही कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान देने का भरपूर प्रयास किया है। यही वजह है कि चैप्टर प्रतियोगिता में संयंत्र की 61 टीमों को अपने सृजनशील कार्यों को केस-स्टडी के माध्यम से प्रस्तुत करने अवसर दिया जा रहा है। इस चैप्टर कन्वेंशन प्रतियोगिता में जीतने वाले कार्मिक आगे क्यूसीएफआई के नेशनल कन्वेंशन मेंं भाग लेने की पात्रता हासिल करते हैं। क्वालिटी सर्कल व 5-एस गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु बीई विभाग द्वारा समय-समय पर समग्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस प्रतियोगिता के चलते संयंत्र में किए गए विभिन्न मॉडिफिकेशनों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होता है और सेल-बीएसपी के ब्रांड इमेज के निर्माण में मदद मिलती है।





