रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। आज 3189 मामलों की पुष्टि हुई है,वहीं आज 689 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 23 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। मिले कुल 3189 मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 73966 हो गई है।
डीएफओ ऑफिस में हुई कोरोना की एंट्री,अधिकारी सहित आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी मिले संक्रमित
कोरोना की घुसपैठ अब लागतार शासकीय कार्यलयों में हो रही है,इसी कड़ी में बुधवार को भी वन विभाग के दफ्तर से 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,वहीं मंगलवार को भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, बुधवार को 40, 46, 66, 33, 46 और 38 वर्षीय छह मरीजों के अलावा दो मरीज और मिले हैं, अब इनके संपर्क में रहने वाले साथी कर्मचारियों की कोरोना जांच होगी।