भिलाई। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तरप्रदेश प्रभारी मो शाहिद इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शासन प्रशासन को युवाओं की बेरोजगारी से अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कानपुर पहुंचे मो शहिद ने दिनांक 9 को रात 9 बजे 9 मिनट अभियान चलाया गया। इसके तहत युवा कांग्रेस द्वारा कानपुर में सैकड़ों युवाओं के साथ कैंडल, दिए व टॉर्च जलाकर केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मांगा।
इस मौके पर मोहम्मद शाहिद ने कहा कि देश के साथ उत्तरप्रदेश में कोरोना से भी ज्यादा तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ खड़े कर चुके हैं। दोनों दिग्गज ना तो कोरोना को रोक पा रहे हैं और न ही बेरोजगारी को कम कर पा रहे हैं। मो शाहिद ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी बीमारी बेरोजगारी बन चुकी है जिससे देश को आज़ाद कराना बहुत जरूरी है। इसीलिए बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बन कर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रोजगार की मांग की है।




