भिलाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 2564 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52932 तक पहुंच गया है। यही नहीं बुधवार को 13 मरीजों की मौत भी हुई इसके साथ की प्रदेश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 477 तक पहुंच गया है। प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों से इस दौरान 1146 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 24414 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 28041 मरीजों का उपचार जारी है।
छत्तीसगढ़ में मिले 2564 नए कोरोना मरीजों में से रायपुर से 869, दुर्ग से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जाजंगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कवर्धा से 56, कोरिया से 50, बस्तर से 50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबंद से 19, कोंडागांव से 18, पेंड्रा से 13, महासमुंद से 3 अन्य राज्य से 8 मरीज शामिल हैं।




